सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में 4 नामांकन खारिज, रेवदर एवं पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल सभी नामांकन स्वीकार

Share:-

9 नवंबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

आबूरोड, 7 नवंबर (ब्यूरो): आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्मों की जांच के बाद सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में 4 नामांकन खारिज कर दिए गए है। जबकि, रेवदर एवं पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल सभी नामांकन स्वीकार किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.भंवरलाल के अनुसार
निर्वाचन क्षेत्र 146 सिरोही रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय में निर्धारित समय में प्राप्त 19 आवेदनों की क्रमवार संवीक्षा की गई जिसमें से 4 नाम निर्देशन पत्रों को विधि मान्य नहीं होने से अवैध घोषित किया गया। शेष 15 आवेदन विधि मान्य होने से नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए गए। उन्होंने बताया कि कुल 12 अभ्यार्थियों के 15 नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाए गए। रिटर्निग ऑफिसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से ओटाराम देवासी, बहुजन समाज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार, इंण्डियन नेशनल काॅग्रेस से संयम लोढा, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी से कालूराम , गण सुरक्षा पार्टी से भॅवरलाल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से मोतीलाल, निर्दलीय नटवरलाल, पुष्पा बारड, भेराराम बरार ( मेघवाल), मीठालाल, मोहन व हेमंत पुरोहित वैध रूप से नामांकित अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। विधानसभा क्षेत्र 148 रेवदर में नाम निर्देशन आवेदन पत्रों की जांच के बाद सभी 6 अभ्यर्थियों के आवेदन फाॅर्म स्वीकार किए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी रेवदर-148 विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 148 रेवदर (अ.जा) हेतु प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षार्थ रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) दूदा राम हुड्डा की अध्यक्षता में निर्धारित स्थल रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर में संवीक्षा कर छंटनी की गई। जिसमें स्वयं अभ्यर्थीगण एवं उनके निर्वाचन अभिकर्तागण उपस्थित हुए। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर दूदाराम हुड्डा ने बताया कि 6 नवम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर द्वारा कुल 44 नाम-निर्देशन आवेदन पत्रों का वितरण किया गया था। जिनमें से आवेदन की अंतिम तिथि तक 6 अभ्यर्थियों के कुल 8 सेट प्राप्त हुए। आवेदन प्रक्रिया के बाद सभी आवेदन पत्रों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि या आक्षेप नहीं पाया गया। सभी आवेदन पत्रों को चुनाव आयोग की गाईडलाईन के अनुसार संवीक्षा कर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगसीराम कोली, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मोती राम कोली, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वीनाराम और रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) भीम ट्राइबल पार्टी की प्रत्याशी संगीता रल्हन, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी गणपत लाल व अन्य अभ्यर्थियों में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल दाना के आवेदन फाॅर्म शामिल है। 9 नवम्बर सांय 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरन्त बाद रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित किए जाएगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारी दूदा राम हुड्डा के अतिरिक्त वीरमाराम उपखण्ड अधिकारी आबूरोड, मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, आसूराम नायब तहसीलदार मण्डार, प्रधानाचार्य केसर सिंह राव भी उपस्थित हुए। निर्वाचन क्षेत्र 147 पिंडवाडा- आबू में इंण्डियन नेशनल कांग्रेस से लीलाराम गरासिया, भारतीय जनता पार्टी के समाराम, बहुजन समाज पार्टी के सुरेन्द्र कुमार, भीम ट्राइबल कांग्रेस से अमरसिंह कालून्धा, भारतीय नव क्राति पार्टी से नेमाराम, भारत आदिवासी पार्टी से मेघाराम गरासिया एवं निर्दलीय से कपूराराम मीना के आवेदन विधि मान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *