पहाड़ी, 6 नवंबर : राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के हीरालाल सामरिया को भारत का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। हीरालाल का जन्म पहाड़ी के दलित परिवार में 1961 में हुआ था। वे 1985 बैच के आईएएस है। इस लिहाज से वे देश के पहले दलित सीआईसी बने हैं। उनके पिता नत्थीलाल सामरिया राजस्थान पुलिस में आरपीएस थे। उनका बेटा पीयूष सामरिया इस समय राजस्थान में आईएएस व पुत्रवधू मोनिका आयकर विभाग में कमिश्नर है। जबकि उनकी एक बेटी पल्लवी डॉक्टर है। सोमवार सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
2023-11-07