सुरेंद्र गोयल को कॉग्रेस प्रत्याशी घोषित करने के पश्चात जैतारण आगमन पर किया कॉग्रेसनो ने किया भव्य स्वागत
01 नवम्बर कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। उसमें जैतारण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुरेंद्र गोयल पर विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। पुर्व काबिना मंत्री सुरेन्द्र गोयल को जैतारण विधानसभा क्षैत्र से कॉग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद बुधवार को जैतारण आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया। जैतारण शहर मे प्रवेश होने के पश्चात निमाज मार्ग पर व जैतारण बस स्टेण्ड पर जेसीबी की सहायता से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात जे.आर.मेवाडा नगर मे विशाल आमसभा का आयोजन हुआ,तब वहा र पुर्व काबिना मंत्री गोयल ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया,तथा उन्होने पार्टी की विचारधारा के साथ चलकर कार्य करने का आव्हान किया। तथा चार नवम्बर को उन्होने नामांकन भरने की घोषणा की। इस मौके पर कॉग्रेस से जुडे अनेक कार्यकर्ताओ ने भी विचार रखे।
बोले- प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
इस अवसर पर सुरेंद्र गोयल ने बताया कि कांग्रेस एक है। उन्होंने टिकट देने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है, और सभी इस बार जैतारण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को विजयी बनाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने स्वागत के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता का आभार जताया ।
इस अवसर पर ढगला राम कुमावत पंच, गजेंद्र कुमावत वार्ड पंच निमाज, बंशी लाल घोड़ावड, महेंद्र घोड़ावड़, भवर लाल इटाडा पूर्व सरपंच फुलमाल, पोकर राम मावर, चंद्रा राम बावलेंचा पूर्व उपसरपंच, खियाराम बावलेंचा, गिरधारी पन्नू पूर्व सरपंच गरनिया, रेखा गोस्वामी पूर्व सरपंच मोहराई, डावर राम मोटावत, नाथूराम पिलोदीया, मल्ला राम बाकरेचा, चेतना कुमावत, महेंद्र चौहान सरपंच बर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।