टिकट की दावेदारी पेश कर रहे सागर ने की राजे से मुलाकात
मालपुरा, 1 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी से विधायक पद के लिए भीलवाड़ा के शाहपुरा से दावेदारी जता रहे मालपुरा निवासी मुकेश सागर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सागर के साथ लवाजमें के रूप में पहुंचे कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बैरवा समाज के करीब 50 हजार से अधिक मतदाता होने की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यहां से प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो भाजपा अत्यधिक मतों से जीत हासिल कर इतिहास बनाएगी। मुलाकात के दौरान मुकेश सागर ने वसुंधरा राजे को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया। इस अवसर पर उनके साथ लक्ष्मण बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, सुरेंद्र पचोरिया, ओमप्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा, शक्ति सिंह चुंडावत, राहुल भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।