— बुधवार को 6 प्रत्याशियों ने प्राप्त किए 7 नामांकन फॉर्म
1 नवंबर : आगामी विधानसभा चुनाव में मालपुरा विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक दावेदारी जता रहे कई दावेदारों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए, जबकि नामांकन दाखिल किए जाने के तीसरे दिन भी कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। नामांकन प्रक्रिया में मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 6 प्रत्याशियों ने कुल 7 फॉर्म प्राप्त किए। इनमें घासीलाल चौधरी, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन फार्म प्राप्त किए। जबकि नामांकन दाखिल किए जाने के तीसरे दिन बुधवार को भी किसी भी प्रत्याशी ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल नहीं करवाया।
2023-11-01