पाली 1 नवम्बर पाली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय ज्ञानचंद पारख आज गुरुवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगे । भाजपा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी रितेश छाजेड़ ने बताया कि 2 नवम्बर गुरुवार को प्रातः 10 बजे विधायक व भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख अपने निवास स्थान से कार्यकर्ताओ की रैली के साथ नामांकन दाखिल करने रवाना होंगे । इससे पूर्व आदर्श नगर स्थित आवास पर विशाल आम सभा का आयोजन करके भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचन्द पारख जनता से आशीर्वाद लेकर चुनावी हुंकार भरेंगे । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती विजया राहठकर उपस्थित रहकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगी । आम सभा में पार्टी जिलाध्यक्ष, सांसद,पूर्व सांसद, पूर्व सभापति, उपसभापति, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य,पार्षदगण सहित भाजपा से समस्त जनप्रतिनिधि, प्रदेश व जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल,मोर्चा, प्रकोष्ठों,वार्डो व बूथ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । पाली शहर के साथ साथ रोहट,जेतपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्रो से भी भारी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे । भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख ने सभी कार्यकर्ताओं को नामंकन रैली में पहुंचने का आव्हान किया है । मीडिया प्रभारी रितेश छाजेड़ के अनुसार गुरुवार प्रातः 10 बजे आमसभा के बाद नामंकन रैली होगी एवं नामांकन भरने के पश्चात भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख रैली के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित सुराणा सराय में भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे । जहां पर रैली का समापन एवं चुनाव कार्यक्रमो का आगाज होगा । कार्यक्रम की सफलता के लिए पांचों मंडलो के अध्य्क्ष एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे हुए हैं ।
2023-11-01