आमेर में डॉ सतीश पूनिया का जगह-जगह स्वागत महिलाओं ने लोकगीत गाकर पूनिया का किया स्वागत

Share:-

डॉ सतीश पूनिया आज भरेंगे नामांकन 11 बजे

जनसंपर्क के दौरान पूनिया बोले क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

आमेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ सतीश पूनिया इन दिनों गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है। इसी बीच गुरुवार को डॉ सतीश पूनिया नामांकन दाखिल करेंगे। इसी दरमियान आदर-सत्कार के साथ विधायक प्रत्याशी का जगह-जगह महिलाएं आरती उतार रही हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। एक गांव में तो डॉ सतीश पूनिया के पहुंचते ही महिलाओं ने राजस्थानी लोकगीत पर नृत्य कर सतीश पूनिया का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार आपको बता दे की डॉ सतीश पूनिया इस समय उप नेता प्रतिपक्ष, हैं । वहीं पूर्व भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष व आमेर के पूर्व विधायक हैं। पुनिया इन दिनों आमेर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं और लोगों से जनसंपर्क कर बैठक कर रहे हैं। वही अचरोल में जैसे ही सतीश पूनिया पहुंचे तो गांव की महिलाओं ने डॉ सतीश पूनिया का राजस्थानी लोकगीत गाकर महिलाओं ने नृत्य कर पूनिया का स्वागत किया वहीं बुजुर्ग लोगों ने भी पूनिया को जीत के लिए अपना आशीर्वाद दिया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि।कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान देश को लूटा और आज ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने राज्य को लूटने की अनुमति अपराधियों को दे दी है।’’ पूनिया ने कहा कि राज्य में अपराधों की बाढ़ आई हुई है और कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है। वहीं पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन आमेर विधानसभा क्षेत्र से अपना कैंडिडेट नहीं उतार पाई है आखिर क्यों लग रहा है। कांग्रेस को डर क्या है इसकी वजह जो कांग्रेस सरकार अपने कैंडिडेट को सामने नहीं ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *