Rajasthan Election: नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मुयमंत्री अशोक गहलोत कितनी ही गारंटी दे दें, लेकिन भाजपा की गारंटी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। उनसे बड़ी गारंटी दुनिया में कोई नहीं है। इसलिए कहते हैं ‘मोदी है, तो मुमकिन है’। राजस्थान में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है।
सरकार के वैधानिक कार्यकाल के दौरान सरकार की नीतियां और गारंटी फेल कार्ड की तरह हैं। भाजपा की गारंटी खुद पीएम नरेन्द्र मोदी हैं। पीएम के बारे में यही कहा जाता है कि ‘मोदी है,तो मुमकिन है’।
2023-10-31