जयपुर, 31 अक्टूबर (ब्यूरो) : प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने तथा 6 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने को निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद वित्त विभाग ने डीए और बोनस के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कर्मचारियों को 7 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की गई है जिसमें से 25 फीसदी बोनस जीपीएफ में जमा होगा और 5250 रुपए बोनस के रूप में 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को दिए जाएंगे। वहीं राजस्थान में डीए अब 42 प्रतिशत से बढक़र 46 प्रतिशत हो गया है।
इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है। अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढक़र 46 प्रतिशत हो गया है। इस कदम से 8 लाख से अधिक कर्मचारी व 4 लाख से अधिक पेंशनर लाभान्वित होंगे।
अनुमान है कि बोनस से राज्य सरकार पर करीब 500 करोड़ रुपये का आर्थिक भार आएगा। वहीं महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना करीब 1646 करोड़ रुपए आर्थिक भार आएगा। राज्य सरकार ने गत डेढ़ साल में कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी बढ़ाया है।