आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सख्त नाकाबंदी और गश्त के चलते तस्कर मादक पदार्थ ले जाने के लिए नित नये प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के आगे इनका हर दांव अब फैल होता नजर आ रहा है। मंगलवार सुबह रोडवेज बस से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-पोस्त बीगोद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब्त कर एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान रतनगढ़-अजमेर रोडवेज बस को पुलिस ने संदेह के आधार पर नाकाबंदी स्थल पर रोका। तलाशी लेने पर रोडवेज बस में प्लास्टिक कट्टा मिला। तलाशी लेने पर कट्टे में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन करवाने पर 10 किलो 400 ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा जब्त कर बेगूं थाना क्षेत्र के चैंची निवासी औंकार 70 पुत्र जयचंद धाकड़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने यह डोडा-चूरा विजय नगर की ओर ले जाना कबूल किया है। पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है।
2023-10-31