झालावाड़ जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने लगातार दुसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश परिवहन बस में से एक आरोपी को 1 किलो 780 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.कोतवाली पुलिस ने लगातार दूसरे दिन नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुवे मध्यप्रदेश परिवहन बस से तस्करी के लिये ले जायी जा रही 1 किलो 780 ग्राम अफीम जप्त कर एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे धकेला,अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत 08.90 लाख रूपये करीब आंकी जा रही है , विधानसभा चुनावो के मध्यनजर अन्तरजिला नाकांबदी स्थल देवरीघटा पर दौराने वाहन चैकिंग की जा रही है लगातार कार्यवाही।
नाकाबंदी स्थल देवरीघटा पर थाना कोतवाली द्वारा दौराने नाकाबंदी मध्यप्रदेश परिवहन की बस की चैकिंग करते समय एक मादक तस्कर महेन्द्र सिंह राजपूत के कब्जे से 01 किलो 780 ग्राम अफीम जप्त करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।
2023-10-31