जयपुर, 30 अक्टूबर (विसं) : राज्य में विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हो गया है। इसके साथ ही नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जयपुर में 70 नामांकन-पत्र प्रत्याशियों ने लिए, लेकिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं कराया। प्रदेश की बात करें तो पहले दिन 8 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन दाखिल कराए। पहले दिन सात प्रत्याशियों ने गंगानगर, गढ़ी, भीलवाड़ा, बहरोड़, बानसूर, नोखा और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक तथा घाटोल विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने दो नामांकन-पत्र दाखिल किए। जयपुर में रिटर्निंग ऑफिसर दिनभर प्रत्याशियों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर है। रविवार के कारण 5 नवंबर को नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
सचिन पायलट आज तो दिया कुमारी कल करेंगी नामांकन दाखिल
जयपुर, 30 अक्टूबर (विसं) : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक में तो सांगानेर के पुष्पेंद्र भारद्वाज मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, दिया कुमारी 1 नवंबर को, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया 2 को और किरोड़ी लाल मीणा 3 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन जमा कराने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। नामांकन-पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी। वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है।
नामांकन के लिए अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 लोग ही रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में 3 वाहन की ही अनुमति दी जाएगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन-पत्र दाखिल करा सकता है और अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा करानी होगी।