-वैभव गहलोत का कहना है कि उन्होंने कोई नियम-कानून का उल्लंघन नहीं किया
-12 साल पुराने मामले में चुनाव के समय समन जारी करने को राजनीति से प्रेरित बताया
जयपुर, 30 अक्टूबर (विसं): सीएम अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत से दिल्ली में ईडी ने करीब साढ़े 8 घंटे पूछताछ की। वैभव को 16 नवंबर को ईडी ने फिर दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि वैभव ने 25 नवंबर को चुनाव का हवाला देकर डेट आगे करने की बात कही थी, लेकिन ईडी नहीं मानी। इसके चलते एक बार फिर 16 नवंबर को वैभव को ईडी के समक्ष पेश होना पड़ेगा। इस पूरे मामले में वैभव ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्होंने कोई नियम-कानून का उल्लंघन नहीं किया है। देश के कानून-संविधान पर उन्हें पूरा विश्वास है। सोमवार को ईडी ने जो भी पूछताछ की उसका लिखित में जवाब दिया है और जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं।
वैभव ने बताया कि फेमा का कोई उल्लंघन नहीं किया, ना ही कोई विदेशी फंडिंग की। 12 साल पहले के एक मामले में अचानक ईडी की सक्रियता व समन देकर पूछताछ के लिए बुलाने से पूरा मामला राजनीति से प्रेरित लग रहा है। कोई मामला ही नहीं बनता है। मुझ से जो भी सवाल किए गए उसका रिटर्न में जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बीच में वैभव को लंच के लिए करीब एक घंटे का ब्रेक भी दिया गया। वैभव द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार जांच में मैंने पूरा सहयोग किया और आगे भी करूंगा। 16 नवंबर को फिर बुलाया गया है, निवेदन किया था कि चुनाव को देखते हुए डेट आगे बढ़ाई जाए, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी। मैं फिर आऊंगा और जांच में पूरा सहयोग करूंगा। मैंने देश का कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा है और ना ही कोई फंडिंग की। ऐसा कोई मामला बनता भी नहीं है।
गौरतलब है कि ईडी ने 25 अक्टूबर को वैभव गहलोत को समन भेजकर फ ॉरेन एक्सचेंज रेगुलेटरी एक्ट (फेमा) के उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वैभव ने पेश होने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय मांगा था। खुद की कंपनियों से जुड़े दस्तावेजों के साथ वैभव ईडी के दफ्तर पहुंचे। उनसे ईडी ने पहले राउंड में करीब 4 घंटे (सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक )पूछताछ की। पहले राउंड की पूछताछ के बाद 1 घंटे लंच के लिए समय दिया गया। लंच ब्रेक के बाद फिर पूछताछ शुरू हुई, जो भी करीब 4 घंटे चली।
किरोड़ीलाल मीणा ने लगाया था आरोप
जून माह में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने वैभव पर होटल फेयरमोंट में मॉरीशस की शैल कंपनी की ओर से करीब 100 करोड़ के निवेश के आरोप लगाए थे। ईडी में दी शिकायत में उनका आरोप था कि गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों के पैसे को पहले हवाला के जरिए मॉरीशस पहुंचाया गया। मामले में फेमा के उल्लंघन की जांच करने की मांग की गई थी। वैभव से ईडी की पूछताछ का मुख्य फोकस शैल कंपनियों में पैसा लगाने, मॉरीशस रूट के मार्फत पैसा विदेश पहुंचाने और मनी लॉन्ड्रिंग पर रहा।