-रविवार व सोमवार को कोर कमेटी की मैराथन बैठक के बाद सीईसी की बैठक में बनी सहमति
-चौथी लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, मौजूदा विधायक व कुछ सीटों पर नए चेहरे उतारने की अटकलें
जयपुर, 30 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दो दिन में मैराथन बैठक के बाद सोमवार को सीईसी की मीटिंग में 60-75 सीटों पर मंथन किया गया। सोनिया गांधी, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में करीब 4 घंटे चली सीईसी की मीटिंग में 76 नाम पर मुहर लगने की जानकारी मिल रही है। मीटिंग में 29 सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में कांग्रेस की चौथी लिस्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है और आजकल में पार्टी यह लिस्ट जारी कर सकती है।
सीईसी की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गौरव गोगोई, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को करीब साढ़े छह घंटे तो सोमवार को करीब साढ़े तीन घंटे स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक हुई। इन दोनों बैठकों में करीब 60-75 सीटों पर विस्तार से मंथन किया गया। बताया जाता है कि दोनों बैठक में 29 सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 60-75 सीटों का पैनल बनाकर सीईसी बैठक के लिए भेजा गया। इसके बाद सोमवार को शाम सीईसी की बैठक में एक बार फिर इन सभी सीटों पर विचार-विमर्श किया गया। बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस अपनी चौथी लिस्ट किसी भी समय जारी कर सकती है। यह लिस्ट भी जंबो नहीं होकर पूर्व की भांति छोटी ही रहने की अटकलें लगाईं जा रही हैं। इसमें मौजूदा विधायकों व दो-चार नए चेहरों के अलावा यूथ व महिलाओं को मौका दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं दो-चार सीटों पर हो रहे विरोध को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन टिकट बदलेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई।
कुछ पर पेंच तो कुछ पर तस्वीर साफ
बताया जा रहा है कि ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, राजगढ़, अजमेर उत्तर, बामनवास, थानागाजी, बहरोड़ पर नाम तय करने की बात कही जा रही है। वहीं बयाना, चौमूं, फुलेरा, आमेर, शाहपुरा, हवामहल, झोटवाड़ा को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। जबकि मालपुरा सीट को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है। श्रीमाधोपुर, कामां, बगरू सीट पर पेंच फंसने की जानकारी सामने आ रही है। कामां में मंत्री जाहिदा खान को लेकर दिल्ली में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं श्रीमाधोपुर में दीपेंद्र सिंह शेखावत व बगरू में गंगा देवी का विरोध हो रहा है। इसके अलावा भी दो-तीन सीटों पर डेमेज कंट्रोल को लेकर चर्चा की गई है।