बूंदी। बूंदी पुलिस ने जिले मे अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है।हिडोंली पुलिस ने बिने लाइसेंस के गोदाम मे स्टोर की गयी 784 पेटी शराब जप्त की है वही नमाना मे अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माइनिंग मे काम आने वाली मशीनो को जप्त किया है।डाबी पुलिस ने 8 लाख रूपयो की कीमत की अवैध शराब जप्त की है।
विधानसभा चुनावो मे पुलिस की सख्ती ओर चैकिंग के दौरान अवैध शराब सहित अन्य गतिविधियों का पर्दाफाश होने लगा है।पुलिस ने अलग अलग मामलो मे बडी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब व अवैध माइनिंग मे काम ली जा रही मशीने जप्त की है।
एसपी जय यादव ने बताया कि हिडोंली एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार व डीएसटी की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुये 94 लाख रुपये कीमत की 9408 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की है।यह शराब बिना लाइसेंस के एक गोदाम मे बिशनपुरा के पास जमा कर रखी थी।इस शराब का चुनावो मे प्रयोग करने की प्रबल आशंका थी।पुलिस ने शराब जप्त कर मामला दर्ज किया है।
वही डाबी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1920 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।इसकी कीमत 8 लाख रूपये बताई जा रही है।पुलिस ने शराब परिवहन मे प्रयोग मे लिए जा रहे ट्रक को भी जप्त किया गया है।