छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

Share:-

धौलपुर 30 अक्टूबर । महिला थाना पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किए गए आरोपी के वांरट जारी हुए थे। जिसे गिरफ्तार करने के बाद बाड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि साल 2017 में बाड़ी थाने में एक महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और चोरी का मामला दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने आरोपी हंसा उर्फ हंसराज गुर्जर (28) पुत्र भैरो सिंह निवासी भोलापुर थाना बाड़ी सदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जहां से जमानत के बाद बाहर आया आरोपी हंसराज पेशी पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट से वांरट जारी होने के बाद हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार को आरोपी के गांव आने की सूचना मिली थी । मुखबिर से मिली सूचना के बाद अमोलपुरा गांव के पास से पुलिस ने फरार आरोपी हंसराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *