रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की लोक सूचना
अधिसूचना के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू
दौसा के पांच रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयो में दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के बाहर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
केवल पांच लोगों को ही दिया जाएगा एक साथ कार्यालय में प्रवेश
सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफर के जरिए रखी जाएगी रखी जा रही है निगरानी
दौसा, 30 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव के लिए आज से अधिसूचना जारी हो चुकी है और अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने लोक सूचना भी जारी कर दी है। दौसा में भी पांच विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान दौसा जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार गौरा नामांकन प्रक्रिया में जुटे हुए नजर आए हालांकि शुरुआती कुछ घंटे में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था वही आगामी 6 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी सुबह 11 से 3 तक नामांकन का निर्धारित समय रखा गया है साथ ही नामांकन को देखते हुए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के आसपास पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इधर रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है, रिटर्निंग अधिकारी संजय गोरा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले आवेदक के साथ केवल पांच लोगों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।