राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस में सरगर्मियां तेज हो गई है। अचानक CM अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली रवाना हो गए। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति का माहौल गरम हो गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार शाम तीनों कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिल्ली की ओर कूच किया। मौका है इस वक्त उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल करने का।
कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ तीन लिस्ट जारी किए हैं। जिसमें 95 उम्मीदवारों के नाम ही फाइनल किए हैं। अभी भी 105 उम्मीदवार अपने नाम के एलान की आस देख रहे हैं। कांग्रेस भी बहुत ही फूंक -फूंक कर कदम उठा रही है। सीएम गहलोत, प्रदेश प्रभारी रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा अचानक दिल्ली जाने के पीछे एक मजबूत वजह है।
आज शाम पांच बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता गौरव गोगाई करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस की चौथी लिस्ट पर चर्चा की जाएगी। कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि कल 29 अक्टूबर या फिर 30 अक्टूबर को चौथी लिस्ट में अधिक से अधिक उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा सकता है।