Election Commission issued notice Om Prakash Hudla : राजस्थान के दौसा जिले में कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला का लग रहा समय सही नहीं है। अब एक और केस में फंसते नजर आ रहे हैं। आयोग ने नोटिस जारी किया है।
राजस्थान चुनाव के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। इस वजह से पूरे राजस्थान में आचार संहिता लगी हुई है। प्रत्याशी बहुत संभाल कर अपना प्रचार कर रहे हैं। इधर जरा सा गड़बड़ हुई और आयोग तुरंत ऐक्शन लेने का तैयार बैठा है। राजस्थान के दौसा जिले के महवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला का वक्त इस समय सही नहीं चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे मारे गए। अभी वह इस दिक्कत से जूझ ही रहे थे। इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान उनके 3 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। जिसमें वह पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब विपक्षी ओम प्रकाश हुडला पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो को देखकर प्रशासन और चुनाव आयोग अलर्ट हो गया है। आयोग ने ओम प्रकाश हुडला को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
2023-10-29