दीपावली-छठ पूजा पर रेल यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं, अब करना होगा ये काम

Share:-

Special Train For Diwali And Chhath Puja : दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे खास सुविधाएं उपलब्ध करवा करवाएगा। त्योहार सीजन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सरल बनाने के लिए निर्देश जारी किये हैं।

‘पहले आओ पहले पावो’

रेखा शर्मा ने कहा कि तत्काल आरक्षित टिकटों हेतु पहले आओ पहले पावो के आधार पर कतार बद्ध आरक्षण आवेदकों को ही मिलेंगे। क्लोन और स्पेशल गाड़ियों की सूचना रेलवे द्वारा न्यूज़ पेपर और सोशल मीडिया के द्वारा प्रसारित व प्रचारित की जाती रहती है। पूछताछ कार्यालय से समस्त गाड़ियों के आगमन प्रस्थान प्लेटफॉर्म कोच पोजीशन की जानकारी व उद्घोषणा सही और सुनिश्चित समय पर बार बार प्रसारित किया जाएगा। अवांछित आपराधिक तत्वों की पहचान, के साथ तत्काल टिकट या किसी भी प्रकार के रेल टिकट के दलाली में संलिप्तता मिलने पर आर पी एफ के सहयोग से धर पकड़ हेतु व्यापक अभियान आरम्भ किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *