Rajasthan Election 2023 : रविवार को नई दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट बदलने पर भी हो सकता है विचार, पिछली दफा भी बीकानेर
पश्चिम में बदली गई थी टिकट
जयपुर. कांग्रेस के कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने एवं टिकट वितरण को लेकर हुए विरोध को देखते हुए अब तक घोषित कुछ नामों पर पुनर्विचार किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को नई दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस बारे में विचार-विमर्श हो सकता है। जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नन्दलाल पूनिया, सीएस बैद समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ कर जाने को भी पार्टी ने गंभीरतापूर्वक लिया है।
कांग्रेस की अब तक तीन सूचियों में 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं, जिसमें कुछ सीटों पर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि कई नेताओं को पार्टी तक छोड़नी पड़ गई। बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को मैदान में उतारा, लेकिन विप्र बोर्ड के राजकुमार किराडू उनका विरोध कर रहे हैं। रोचक बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी ऐनवक्त पर बीकानेर के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत का टिकट काट कल्ला को उनके स्थान पर टिकट दी गई।
मालवीय नगर और बगरू में सबसे ज्यादा विरोध
जयपुर की सीटों में मालवीय नगर और बगरू में सबसे ज्यादा विरोध देखने का मिला है। मालवीय नगर से अर्चना शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। अर्चना पिछले दो चुनाव हार गईं थी। राजीव अरोड़ा और महेश शर्मा तीसरी बार टिकट देने के कारण नाराज चल रहे हैं। बगरू में पार्टी ने गंगादेवी को तीसरी बार टिकट दिया है। वे पिछले दो बार की विधायक है। इस बार उनके विरोध में प्रदर्शन हो चुके हैं।