-राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ ही बागी भी जनता के बीच बहा रहे टेसुए
जयपुर, 27 अक्टूबर : राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए मैदान सज गया है और इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा इन दलों से टिकट की आस लगाए नेताओं ने बागी होकर चुनावी ताल भी ठोक दी है। दिनों दिन चुनाव प्रचार भी रंगत में आ रहा है और प्रत्याशी जनता को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इन चुनावों में उम्मदवारों ने सबसे पहले जो अपने आंसुओं को चुनावी हथियार बनाया है, जबकि अन्य चुनावों में इसे अंतिम हथियार के रूप में काम में लिया जाता था।
जनता पर इमोशनल अत्याचार :
राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही इनसे बगावत कर मैदान में उतरे प्रत्याशी जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर वे आंसू को ही हथियार बना रहे हैं और अपनी रोती हुई स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी जारी किया जा रहा है। वहीं जनता में इस हथकंडे को इमोशनल अत्याचार के रूप में देखा जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल हो रहे वीडियों को आमजन जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं।
अब तक 49 नेताओं ने बहाए आंसू :
राज्य में आचार संहिता लागू होने और उसके बाद भाजपा तथा कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद राज्यभर में अब तक करीब 49 नेताओं के जनता के बीच रोते हुए वीडियो या फोटो वायरल हो चुके हैं। इसमें भी ज्यादातर नेता वे हैं जो पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव की घोषणा कर चुके हैं।
जयपुर भी अछूता नहीं :
नेताओं के इस इमोशनल कार्ड से राजधानी भी अछूती नहीं है। यहां पर पहले झोटवाड़ा से टिकट नहीं मिलने पर आशु सिंह सूरपुरा का भरी सभा में रोते हुए वीडियो वायरल हुआ। भाजपा ने उनको टिकट से वंचित करते हुए सांसद राज्यवद्र्धन सिंह राठौर को मैदान में उतारा हैं। उसके कुछ दिन बाद ही मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा के भी वीडियो और फोटो वायरल हुए, जिसमें वे रोते हुए कह रही है कि दो बार हार चुकी हूं, अबकी बार जीत दिला दो। अर्चना भाजपा के कालीचरण सराफ से ही मात खाती आ रही है। वे मानती है कि इस बार वे नहीं जीती तो फिर आगे राजनीतिक भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग सकता हैं। इस कारण वे इस बार जीत के लिए बेताब हैं।
इसके अलावा शुक्रवार को महवा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए आमजन से मौत या जीत दिलाने का आह्वान कर रहे हैं। हुड़ला के ईडी की कार्रवाई चल रही हैं। वीडियों में वे इसके लिए भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को कोस रहे हैं।
इस बारे में एक राजनेता का कहना था कि अभी तो दोनों दलों ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया हैं। जैसे-जैसे सूची आएगी, कई और नेता आंसू टपकाते नजर आएंगें।