देहरादून, 27 अक्तूबर (स.ह.) : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को पत्नी डॉ. सुदेश धनखड के साथ भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश की एकता, अखंडता और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।
बद्रीनाथ मंदिर में उन्होंने करीब 25 मिनट तक मंदिर में वेदपाठ व अन्य पूजाओं में भाग लिया। केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया। करीब 30 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं।