डेढ करोड़ की सौदेबाजी से जुड़ी जमीन के मामले में आया नया मोड़ आरएसी कांस्टेबल की धर्मपत्नि ने किया इस जमीन का सौदा

Share:-

बीकानेर, 27 अक्तूबर : चकबर्गी में डेढ करोड़ की जमीन से जुड़े मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये है। आरएसी तीसरी बटालियन के कांस्टेबल रमाशंकर मीणा की धर्मपत्नि श्रीमति रामनरी मीणा द्वारा डेढ करोड़ में सौदा किये जाने के बाद चर्चा में आई इस जमीन की कुण्डली में दीपक अग्रवाल और शाहरूख खान के नाम भी सामने आये है। बताया जाता है कि यह जमीन दीपक अग्रवाल की रिश्ते में लगती मौसी के नाम दर्ज है,पूर्व में दीपक अग्रवाल ने जमीन को लेकर नवलखी पत्नि मोहनलाल राठी के खिलाफ बीछवाल थाने में एफआईआर नंबर 249/23 दर्ज कराई थी,जो पुलिस जांच में झूठी पाये जाने पर एफआर लगा दी गई। इसके बाद दीपक अग्रवाल ने यह जमीन दाऊजी रोड़ निवासी शाहरूख खान के जरिये इकरारनाम बेच दी और बाद में दोनों जने कब्जा करने की नियत से तोडफ़ोड़ करने पहुंच गये। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद नारायण राम की ओर से मुक्ता प्रसादा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर नंबर 105/23 में पुलिस ने दीपक अग्रवाल और शाहरूख खान को नामजद कर लिया और जांच में दोषी पाये जाने पर मुलजिम भी माना। इस बीच शाहरूख खान ने यह इस जमीन का सौदा जरिये इकरारनामा आरएसी तीसरी बटालियन के कांस्टेबल रमाशंकर मीणा की पत्नि श्रीमति रामनरी मीणा के साथ डेढ़ करोड़ में कर लिया और जमीन के विवाद को लेकर एससी/एसटी एक्ट के तहत बीछवाल थाने में तीन चार जनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी। जांच में झूठा पाये जाने पर पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी। बताया जाता है कि यह मामला जमीन हड़पने की नियत से दर्ज कराया था,जिसमें एससी/एसटी एक्ट को झूठा आधार बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *