ब्यावर । भाजपा नेता व समाजसेवी इन्द्रसिंह बागावास ने अपने समर्थको के साथ शुक्रवार को अपने फार्म हाउस पर बैठक का आयोजन कर नीर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ब्यावर विधानसभा का चुनाव लडने का ऐलान किया। बागावास ने कहा कि मेरे सभी समर्थको व विधानसभा क्षैत्र के मतदाताओ की ईच्छा का सम्मान करते हुए नर्दलीय रुप से चुनाव लडने की घोषणा की है। इस दौरान मौजुद सभी समर्थको ने बागावास के पक्ष में नारेबाजी करते हुए निस्वार्थ भाव से सहयोग देने का वादा किया। माली सेना संगठन के संरक्षक दिनेश भाटी, करण सैनी, किशन देवडा सहित अनैक माली सेना के पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
2023-10-27