लाडनूँ आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर रात्रि को कोर्ट चौराहे पर पुलिस को वाहनों की चेकिंग के दौरान 4 लाख 45 हजार रुपये की नगद राशि बरामद हुई हैं। थानाधिकारी मुकेश वर्मा द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुये यह नक़दी जब्त की गई है। उड़न दस्ता दल अधिकारी जयनारायण रेगर व पुलिस टीम द्वारा कोर्ट चौराहे पर चेक नाका पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी इस दौरान उत्तरप्रदेश से जोधपुर की और जा रही एक कार में जांच की गई तो 500 रुपये के नोट की गड्डियां मिली। जो गिनने पर 4 लाख 45 हजार की राशि हुई जिसका वाहन चालक के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं होने के कारण राशि को मतदाताओं को लुभाने मे वितरण किये जाने का अंदेशा होने के चलते जब्त कर कोषागार डीडवाना मे जमा करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागु होने के पश्चात् यदि किसी वाहन में 50000 रुपये से अधिक नगद अथवा 10000 रूपये से अधिक की वस्तुएं मिलती हैं और इसका संतोषप्रद सबूत नहीं मिलने पर राशि एवं वस्तु को जब्त कर लिया जाएगा।
2023-10-27