कोटा 27 अक्टूबर ( योगेश जोशी):. विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर सतत निगरानी रख रही है। इसी क्रम में आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच की (सीआईबी) टीम ने गुरुवार रात ट्रेन संख्या 12954 निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस से तीन संदिग्ध यात्रियों को डिटेन कर उनके पास से 10.700 किलो ग्राम सोना व 26 लाख रुपए बरामद किए हैं। सोने की कीमत लगभग 6 करोड़ 61 लाख 59 रुपए है।
मण्डल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार के अनुसार मुखबिर और आरपीएफ इंटेलिजेंस के इनपुट से सूचना मिली थी कि निजामुद्दीन जंक्शन से कोटा होते हुए ट्रेन संख्या 12954 निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में सोना और नकदी ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर दिल्ली से कोटा के बीच क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच की टीम ट्रेन में चढ़ गई। निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंदेल व चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह व संदीप सिसोदिया मय टीम ने ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया। ट्रेन में 3 व्यक्तियों संदिग्ध नजर आए। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से लगभग 10.700 किलो ग्राम सोना बरामद किया। बरामद किया सोना जेवरात व चेन और बिस्कुट के रूप में मिला। सोने की बाजार में अनुमानित कीमत 6 करोड़ 61 लाख 59 रुपए है। वहीं 26 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। टीम ने कुल छह करोड़ 88 लाख रुपए के जेवर और नकदी बरामद की।
टीम ने तीनों व्यक्ति मुम्बई निवासी दिलीप भाई, राजस्थान निवासी प्रीतेश कुमार महाराष्ट्र निवासी जितेन्द्र भंवर को डिटेन किया। तीनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए कोटा आयकर विभाग को सुपुर्द किया है।
उधर आयकर विभाग की टीम को प्रारंभिक जांच के बाद बिना दस्तावेज सोना व रुपए लाना पाया गया। टीम ने सोना व रुपया जब्त करने की कर्रवाई की। आयकर विभाग उदयपुर अनुसंधान टीम के अधिकारी कोटा पहुंच गए तथा पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।