आखिर 31 घंटे बाद झुका प्रशासन किसानों की हुई जीत 4400 एमसीएफटी पानी देना हुआ तय

Share:-

2637 एमसीएफटी पेयजल के लिए आरक्षित

—- महापड़ाव समाप्त की घोषणा होते की किसान चले घर की और पुलिस प्रशासन ने ली रहत की सांस

तखतगढ 27 अक्टूबर जवाई जल वितरण को लेकर प्रशासन की हटधर्मयता के कारण किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के बैनर तले किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन भी गुरुवार को तखतगढ़ कस्बे के काला गोरा भैरुजी मंदिर में किसानों का महापड़ाव डाल कर जारी रहा। ऐसे में किसानों की मांगों को मनवाने के लिए आगे की रणनीति तय करने के लिए, किसान अपनी मांगों पर अड़े रहै। मांगे नहीं मानने पर किसान संघर्ष समिति ने विधानसभा चुनाव के दौरान 55 गांव में मतदान नहीं करने की पूर्व ही घोषणा भी कर दी। जिस पर किसानों के समर्थन में गुरुवार को तखतगढ़ का संपूर्ण बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने समर्थन उतरते ही किसान संघर्ष समिति के सानिध्य में डोला वीर मंदिर में पड़ाव डालकर नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन की आंखें खुली और देर शाम को ही आखिर 31 घंटे बाद झुका प्रशासन और संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर पानी का बंटवारा कर दिया। जिससे किसानों की जीत हुई और किसानों को सिंचाई के लिए 4400 एमसीएफटी पानी देना हुआ तय, 2637 एमसीएफटी पेयजल के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि वर्तमान में जवाई बांध एवं अन्य सहायक बांधो को मिलाकर आज तक कुल 7037 एम.सी.एफ.टी पानी उपलब्ध है। संभागीय आयुक्त पाली की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महापड़ाव स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार पांडे एवं एएसपी हर्ष रत्नू सुमेरपुर एसडीम हरि सिंह देवल जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता गंगाराम सुथार सहित आला अधिकारियों ने पानी की जानकारी देने पर किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलथनी द्वारा 4400 एमसीएफटी सिंचाई के लिए पानी देने की मांग मानते हुए किसानों को जानकारी देने पर किसान संतुष्ट हुए और महापड़ाव के समाप्ति की घोषणा के बाद किसान अपने घर की ओर चले पुलिस एवं प्रशासन ने ली राहत की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *