पाली 27 अक्टूबर सोजत राजमार्ग स्थित खेतावास के पास गुरुवार सवेरे रोड पर खड़े मवेशी से कार टकरा कर पलट गई । जिससे उसमें सवार एक तीन वर्षीय मासूम व एक युवक की मौत हो गई। मासूम के माता-पिता घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर अहमदाबाद की तरफ़ जा रहे थे । ट्रांसपोर्ट नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह बताया कि तेज रफ्तार कार सड़क पर अचानक दो भैंसों के आने से टकरा गई। टकराने के बाद कार करीब 15-20 बार पलटी खाकर सड़क के दूसरे किनारे जाकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार 4 लोग फंस गए, जिसमें एक 3 साल का बच्चा भी था। की मौत, दो घायल हादसे की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस पहुंची और चारों को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। कार में फंसे चारों जनों को बाहर निकाला गया। तब तक अहमदाबाद के नाना चिलौड़ा निवासी 3 साल के सारांश पुत्र पंकज कुमार और महेश पुत्र अशोक भाई की मौत हो गई। वहीं 35 साल के पंकज कुमार पुत्र प्रकाश भाई और उनकी 30 साल की पत्नी जीविका गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार अहमदाबाद का रहने वाला था। कार से 3 दिन पहले खाटूश्यामजी के दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद वापस लौटते समय अजमेर में अपने रिश्तेदार के रूके थे। अजमेर से गुरुवार सुबह वापस जाते हुए पाली हाइवे पर खेतावास के पास कार के सामने मवेशी आ गया। कार मवेशी से टकराने कि इस हादसे में दो मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में तीन वर्षीय सारांश की मौत हो गई। और उसके माता-पिता पंकज और जीविका गंभीर घायल थे। जिनका इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है। 3 साल के बेटे की मौत का समाचार उन्हें पुलिस और डॉक्टरों ने फिलहाल नहीं दिया ताकि बेटे की मौत से उन्हें सदमा न पहुंचे। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अहमदाबाद से पाली के लिए रवाना हुए।
2023-10-27