मारवाड़ की राजनीति मे आया भुसाल सक्रिय राजनीति से
खड़गे को पत्र लिखकर कहा आगामी चुनाव में मे प्रत्याशी के रूप मे नही बल्कि एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में लूंगा हिस्सा
बाड़मेर। बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर सक्रिय राजनीति से अलविदा होने की इच्छा जताई है जिससे क्षेत्र की राजनीति एक बार फिर गर्मा चुकी है। मंत्री हेमाराम चौधरी ने इस बार के विधानसभा चुनाव नही लड़ने को लेकर कई बार सार्वजनिक मंच के माध्यम से कह चुके है और इस बार के विधानसभा चुनाव मे युवा और नए चेहरे को मौका देने की बात कही है। 17 अक्टूबर को गुड़ामालानी के मैला मैदान मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की और से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे गुड़ामालानी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने हेमाराम चौधरी को एक बार फिर चुनाव लडने को लेकर आग्रह भी किया लेकिन हेमाराम चौधरी ने चुनाव लडने को लेकर हामी नही भरी जिसको लेकर के कार्यकर्ता हां भरवाने को लेकर अड़ गए और कहा कि हम प्रसादी नही लेंगे तो चौधरी ने कहा की आप इतनी जिद्द कर रहे हो तो मे भी अन्न जल त्याग दूंगा लेकिन इसके बाद चौधरी ने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी वो ही हमारा उम्मीदवार होगा। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता कह रहे थे की इस बार हेमाराम चौधरी ने हामी नही भरी है तो कोई बात नही लेकिन एक बार गुड़ामालानी की जनता की बात मानेंगे और चुनाव लडेंगे। लेकिन अब विधानसभा चुनावो मे समय भी नही बचा है कांग्रेस की और से तीसरी लिस्ट भी जारी होनी है उससे पहले मंत्री हेमाराम चौधरी ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को पत्र लिखकर कहा की अब मे जीवन के ऐसे पड़ाव पर खड़ा हु जहां मे खुद को सक्रिय राजनीतिक जीवन के लिए पूरी तरह से समर्पित करने मे असमर्थ हु इससे सबको चौका दिया है लेकिन अब पार्टी किसे उम्मीदवार बना कर मैदान मे उतारती है यह तो देखने वाली बात होगी।
गुड़ामलानी से 6 बार रहे विधायक व 2 बार रहे मंत्री
गुड़ामलानी विधानसभा सीट से कांग्रेस से हेमाराम चौधरी 6 बार विधायक व 2 बार मंत्री रह चुके है। गुड़ामालानी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। चौधरी ने 2013 मे चुनाव नही लड़ने की बात पर अड़ गए थे लेकिन राहुल गांधी ने फोन कर चुनाव लडने को कहा और उसके बाद राहुल गांधी की बात मानते हुए चौधरी ने चुनाव लड़ा लेकिन उसके बाद एक बार फिर 2018 मे भी हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया लेकिन सचिन पायलट के कहने पर चुनाव लडा लेकिन अब चौधरी ने पत्र लिखकर साफ तौर पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
कांग्रेस की और से दो लिस्ट हुई जारी
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान चुनाव को लेकर के दो लिस्टे जारी की है जिसमे 74 नामो पर मुहर लगी है लेकिन गुड़ामालानी विधानसभा सीट से अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नही किया है। गुड़ामलानी से कांग्रेस पार्टी के पास हेमाराम चौधरी के अलावा कोई मजबूत उम्मीदवार नजर नही आ रहा है लेकिन गुड़ामालानी सीट से पीसीसी सदस्य ताजाराम चौधरी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।
मंत्री ने कहा पार्टी और गांधी परिवार का आजीवन रहूंगा ऋणी
मंत्री हेमाराम चौधरी ने पत्र मे लिखा की मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का आजीवन ऋणी रहूंगा। पार्टी ने मुझे 6 बार विधान सभा के सदस्य के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर दिया। इसके अलावा मुझे राज्य सरकार के मंत्री मंडल का हिस्सा बना कर पूरे प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला जो मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआत के समय अकाल्पनिक था। इस दौरान मैंने पार्टी के अन्य पदों पर रह कर संगठन को सशक्त करने में अपना योगदान दिया है। बीते सालों में जब भी पार्टी को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, मैं हमेशा संघर्ष में आगे रहा।
उम्रदराज और वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी युवा नेताओं को प्रेरित कर राजनीति मे स्थान दे
मंत्री ने पत्र मे लिखा की अब मैं जीवन के ऐसे पड़ाव पर खड़ा हूं जहां मैं खुद को सक्रिय राजनीतिक जीवन के लिए पूरी तरह से समर्पित करने में असमर्थ हूं। मैंने हमेशा माना है की जिस तरह पार्टी ने मुझे कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी दी थी, वैसे ही मुझे आगे आने वाली पीढ़ी को मौका देना चाहिए। मेरा अपना मानना है की प्रत्येक उम्रदराज़ और वरिष्ठ नेता की नैतिक जिम्मेदारी है की वह युवा नेताओं को प्रेरित करें, उन्हें राजनीतिक स्थान दें, और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। अगर इस एहसास के बावजूद मैं चुनाव लड़ना जारी रखता हूं तो यह राजस्थान की जनता और कांग्रेस पार्टी के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा। मंत्री ने पत्र के माध्यम से निवेदन किया की आगामी चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में नहीं, बल्कि एक साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में ही हिस्सा लूंगा।
मंत्री ने कहा पार्टी कांग्रेस कार्यकर्ता को मौका दे भारी मतों से जीतेंगे
गुड़ामलानी विधानसभा क्षेत्र से किसी नए कांग्रेस कार्यकर्ता को मौका मिले। मुझे विश्वास है की केवल गुड़ामालानी ही नहीं बल्कि राजस्थान की जनता आगामी चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को दोबारा सेवा का मौका देंगी और हम भारी मतों से जीतेंगे।