सुबह करीब 8 बजे से लगातार जारी है कार्रवाई
करीब दस घण्टे में तीन बार होटल की बालकनी से बाहर देखते हुए नजर आए हुड़ला
एक बार हाथ हिलाकर अभिवादन कर बनाया था विक्ट्री साइनए दूसरी बार कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करके गए थे हुड़ला
तीसरी बार कुछ सेकंड के बाहर का नजारा देखकर गए थे विधायक ओमप्रकाश हुड़ला
लंबे इंतजार के बाद अब होटल के बाहर समर्थकों की संख्या भी हुई
दौसा, 26 अक्टूबर : दौसा के महुआ में आज ईडी का एक्शन देखने को मिलाए ईडी की टीम सुबह के समय महुआ में पहुंची और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की होटल और उनके पेट्रोल पंप स्थित अस्थाई आवास पर छापा मारा। इस दौरान दिनभर आईडी ने महुआ में दो जगह पर विधायक के ठिकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम महुआ में विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के होटल पर पहुंची और विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से पूछताछ की। म्क् की टीम ने दिनभर विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाये बताया जा रहा है। संभवतया रीट पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापे मारे हैं।
12 घंटे तक विधायक ओम प्रकाश हुड़ला केवल तीन बार होटल के बाहर से दिखाई दिए। हालांकि 12 घण्टे बाद यानी के समय भी ईडी की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान म्क् के कार्रवाई के दौरान बालकनी में आए और उन्होंने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उसके बाद विक्ट्री साइन भी बनाया। एक बार विधायक अपने समर्थकों को शांति रखने की अपील करते हुए नजर आए वही एक बार विधायक होटल की बालकनी से बाहर का नजारा देखते हुए नजर आए। दोपहर के समय ईडी की टीम के लिए बाहर से भोजन आया। इसके अलावा महुआ में होटल मैं किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया होटल के अंदर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे वही होटल के बाहर भीड़ को देखते हुए महुआ थाना पुलिस के जवान तैनात रहे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सकता है कि विधायक ओम प्रकाश हुड़ला से किस तरह की पूछताछ की गई है और पूछताछ में क्या सामने आया है। इस बारे में अभी ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ईडी की यह कार्रवाई महुआ में देर रात तक जारी रही।