Rajasthan BJP : ‘एक भी सीट पर नहीं होगा बदलाव

Share:-

राजस्थान चुनाव के
राजस्थान चुनाव के लिए अब तक जारी भाजपा प्रत्याशियों की सूची में कोई बदलाव नहीं होगा। जिन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लग गई है अब वही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्हें जिताने के लिए काम करना होगा। ये बात आज प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कही।

प्रत्याशियों की अब तक की दो सूचियां जारी कर चुकी भाजपा में कुछ सीटों पर मचे ज़बरदस्त बवाल के बाद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दो टूक कहा कि किसी भी सीट पर प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने तमाम तरह के पहलुओं पर विचार-मंथन के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है। यही वजह है कि अब किसी भी नाम में बदलाव नहीं होगा।

प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास रखना चाहिए कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जिसको भी टिकट दिया है, वही अधिकृत प्रत्याशी है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात को भी मानना चाहिए जिसमें उन्होंने हर एक कार्यकर्ता से कमल के फूल को ही ध्यान में रखकर एकजुट होकर चुनाव जीतने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *