पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र अपार सामर्थ्य और अनगिनत संभावनाओं का केंद्र है। जितनी तेजी से महाराष्ट्र विकास करेगा, उतनी तेजी से भारत विकसित होगा।
जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता पवार पर किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया। इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व शरद शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी मौजूद थे।
‘कृषि मंत्री रहे लेकिन क्या किया…’
एनसीपी संस्थापक शरद पवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले महाराष्ट्र के एक नेता कई बार राज्य के कृषि मंत्री रह चुके हैं। लेकिन उस दौरान किसान काफी संकट में थे। कोई भी योजना किसानों के लिए काम नहीं कर रही थी। किसानों कड़ा संघर्ष करना पड़ता था। महाराष्ट्र के किसानों का नाम सिर्फ राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन 2014 के बाद ये तस्वीर बदल गई। हमारी सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए काम किया।”