देखें लिस्ट
1. तारानगर-नरेंद्र बुडानिया
2. रतनगढ़-पूसाराम गोदारा
3. सूरजगढ़- श्रवण कुमार
4. सीकर-राजेन्द्र पारीक
5. बगरू – गंगा देवी वर्मा
6. नगर – वाजिब अली
7. धौलपुर- शोभारानी कुशवाह
8. करौली-लखन सिंह मीना
9. सपोटरा (एसटी) रमेश चंद मीना
10. बांदीकुई-गजराज खटाणा
11. गंगापुर-रामकेश मीना
12. देवली-उनियारा-हरीश चन्द्र मीना
13. मसूदा-राकेश पारीक
14. पचपदरा-मदन प्रजापत
15. रेवदर (एससी) – मोतीराम कोली
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस की पहली सूची में 33 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। पार्टी ने दूसरी सूची में 43 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। कांग्रेस अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी हैं। तीसरी सूची में भी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी का नाम शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि दो सूची में कांग्रेस ने कई मंत्री और विधायकों के नाम रिपीट किए हैं।