बागोर की हवेली में अहमदाबाद के आर्टिस्ट जयेश परमार की फोटो प्रदर्शनी शुरू

Share:-


उदयपुर, 27 अक्टूबर(ब्यूरो): पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के बागोर की हवेली की कला वीथी आर्ट गैलरी में अहमदाबाद के आर्टिस्ट एवं फोटोग्राफर जयेश परमार की ‘फोटो जर्नी 23 प्रदर्शनी’ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। गुजरात राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रायोजित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में परमार द्वारा क्लिक किए हुए 51 फोटो को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें 8 अवार्ड विनिंग फ़ोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए हुए हैं। इन फोटो में वाइल्डलाइफ, आम जीवन के कुछ यादगार पल, मंदिर, छोटे बच्चे, पूजा-अर्चना, पशु-पक्षी, गांधी प्रतिमा, गुजराती एवं राजस्थानी पहनावा, चरखा, मटकें, होली, नृत्य प्रस्तुति, मछुआरे आदि की आकर्षक फ़ोटोग्राफ्स सम्मिलित हैं।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमिनेंट आर्टिस्ट एवं फोटोग्राफर वृज मिस्त्री, आर्टिस्ट एवं फोटोग्राफर अहमद हाड़ा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार अमरावत आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रदर्शनी शुभारंभ के बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जयेश परमार द्वारा मात्र पांच वर्ष में क्लिक किए गए इन बेहतरिन फोटोग्राफ्स और इनकी विषयवस्तु की सराहना करते हुए फोटोग्राफर के कला-कौशल को अनुकरणीय बताया। इस दौरान गुजरात के ख्यातनाम फोटोग्राफर्स, निहारिका क्लब के सदस्य और उदयपुर के फोटोग्राफर्स और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *