नाकाबंदी तोड़कर भागे 2 तस्करों को किया काबू, दो लाख की अवैध शराब बरामद

Share:-


उदयपुर, 27 अक्टूबर(ब्यूरो): जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार से दो लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।
खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भागी कार का पीछा किया गया और उसे पुलिस की जीप से टक्कर मारकर रोका। कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी में राजस्थान में निर्मित विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद हुई, जिसका परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था। बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई गई।
थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों में देवगांव—सलूम्बर निवासी ललित पुत्र शांतिलाल कलाल और बड़ावली—सलूम्बर निवासी प्रेम पुत्र तेजाजी पटेल शामिल हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त शराब कहां से ला रहे थे और कहां डिलीवरी की जानी थी। पुलिस ने उनकी कार भी बरामद की, जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पुलिस ने कार में रखी गुजरात नंबर की दो और राजस्थान नंबर की एक प्लेट भी बरामद की है।
जिससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि ये बदमाश जिले में प्रवेश करने से पहले कार की नंबर प्लेट बदल लेते थे, ताकि चेकिंग के दौरान पकड़ में नहीं आ सकें।
अवैध पिस्टल बरामद
इधर, शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल बरामद कर भूपालपुर के कृष्णपुरा निवासी किस्मत अली उर्फ सेजा पुत्र मुंसफ अली को गिरफ्तार कर उससे लोडेड पिस्टल बरामद की। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि मेलड़ी माता हाईवे नेला के समीप जारी विशेष जांच के दौरान उक्त पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया गया कि किस्मत अली मेलडी माता मंदिर के गेट के पास हाईवे पर खड़ा था। जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। पीछा कर उसे पकड़ा तब उसने कमर के पास पेंट में एक पिस्टल दबाए हुई थी। जिसकी मैगजीन की जांच की तो उसमें एक जिंदा कारतूस भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *