जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कार्मिक अच्छी तरह सीखे चुनाव संपन्न कराने के गुर

Share:-

चुनावी परीक्षा में हुए फेल तो होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशिक्षण के बाद दो बार लिया जाएगा कार्मिकों का टेस्ट

दौसा, 26 अक्टूबर (संतोष): विधानसभा चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए कार्मिकों को पीजी कॉलेज दौसा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों कार्मिकों के दो बार टेस्ट लिए जाएंगे यदि वे दोनों बार टेस्ट में फेल होते हैं तो ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी का। कमर चौधरी आज गुरुवार को पीजी कॉलेज दौसा के प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण के पश्चात पीजी कॉलेज प्रांगण का भी अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने मतदान दलों की यहां से होने वाली रवानगी तथा मतदान संपन्न कराकर लौटते समय होने वाली परेशानियों को देखते हुए पीजी कॉलेज में और अधिक सुविधा बढ़ाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। उनका कहना था कि मतदान दल जब चुनाव संपन्न करा कर है लौटते हैं तो कालेज के बाहर वाहनों की लंबी-लंबी की कयारे लग जाती है ऐसे में पीजी कॉलेज में दो और गेट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मैदान की साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गोरतलब है की आचार संहिता लगने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीजी कॉलेज को अधिग्रहण कर लिया था और चुनावी तैयारियां शुरू हो गई। इसी भवन से मतदान दल रवाना होंगे और यही पर मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *