नाकाबंदी मे तैनात होमगार्ड जवान को टक्कर मार कर फरार हुई स्कार्पियो

Share:-

इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की हुई मौत
आईजी ने मौके पर पर पहुंच कर लिय घटना का जायजा
पुलिस जुटी आरोपियो की तलाश मे

बांदीकुई 26 अक्टूबर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मानपुर थनाक्षेत्र मे सिकराय कस्बे मे बुधवार रात को एक हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो पुलिस की नाकाबंदी को तोडते हुए नाकाबंदी मे तैनात होमगार्ड जवान को टक्कर मार कर फरार हो गई। पुलिस ने घायल होमगार्ड संतोष मुद्गल (45) को पहले दौसा जिला अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत मे जयपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड दिया। पुलिस अब सिकराय व मानपुर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल करी कार नंबर के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिस कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों को फील्ड में तैनात किया गया है। घटना के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता व एसपी वंदिता राणा ने मौके पर पहुं कर घटना का जायजा लिया।एएसपी बजरंग सिंह शेखावत, मानपुर डीएसपी दीपक मीणा, महुवा डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह निर्भय, मानपुर थाना इंचार्ज श्रीकिशन मीणा की अगुवाई में टीमें बनाकर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आईजी उमेश दत्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब 1 बजे मानपुर गश्ती टीम को काले रंग की स्कॉर्पियो संदिग्ध लगी तो उसका पीछा किया। स्कॉर्पियो सिकराय जाने वाले रास्ते पर थी। इसलिए गश्ती टीम ने सिकराय जाप्ते को सूचना दी और कार को रुकवाने के निर्देश दिए। सिकराय में
एसबीआई बैंक के पास पुलिस के जाप्ते ने नाकाबंदी कर रखी थी। ड्यूटी पर होमगार्ड संतोष मुद्गल तैनात थे। रात 1.50 बजे सिकंदरा चौराहे की तरफ से स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। कार की रफ्तार तेज थी। संतोष ने कार को रुकने का इशारा किया। तब भी कार की स्पीड कम नहीं हुई। संतोष ने कार को रोकने के लिए लोहे की बेंच सडक पर लगा दी। इसके बावजूद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने कार को रोकने की जगह गाडी से बेंच और संतोष को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गई। संतोष उछलकर सडक पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आईजी उमेश दत्ता ने बताया कि ये गंभीर मामला है। कार सवार बदमाशों की धरपकड के लिए पुलिस अब सिकराय व मानपुर कस्बे में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है ताकि कार नंबर के आधार पर बदमाशों तक पहुंचा जा सके। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 पुलिस टीमों को फील्ड में तैनात किया है। एक टीम जयपुर में है। आरोपियों के पकडे जाने के बाद ही सारी चीजें खुलकर सामने आएंगी।
मानपुर थाना प्रभारी श्रीकिशन ने बताया कि संतोष मुद्गल दौसा के करणीनगर में रहते थे। वे मूलरूप से सिकराय के ही गीजगढ के निवासी थे। उनके 12 साल का बेटा है। संतोष के पिता की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *