– नायब तहसीलदार को ज्ञापन शॉप कर किसानों को पर्याप्त 5000 एमसीएफटी पानी देने की उठाई मांग
तखतगढ 26 अक्टूबर जवाई जल वितरण को लेकर प्रशासन की एक्टर धर्मयता के कारण किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के बैनर तले किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन भी तखतगढ़ कस्बे के काला गोरा भैरुजी मंदिर में किसानों का महापड़ाव डाला हुआ है। ऐसे में किसानों की मांगों को मनवाने के लिए आगे की रणनीति आज तय करेंगे, किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जिस पर किसानों के समर्थन में गुरुवार को तखतगढ़ का संपूर्ण बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने समर्थन दिया। व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चांदोरा, व्यापार और उद्योग मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार सोलंकी एवं सुमेरपुर आहोर किसान संघ समिति के कानूनी सलाहकार मनोज नामा के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर किसानों की मांग पूरी करने की मांग रखी है। इस मौके पर कानूनी सलाहकार मनोज नामा ने कहा कि जवाई बांध में इस बार पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के उपरांत वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन किसानों को मात्र 4100 सीएफटी पानी देने का मानस बना रहा है। जिससे किसानों की सिंचाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाएगी । और प्रशासन भी अपनी हटधर्मिता पर उतर आया है। जबकि आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में किसानों का मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही लग सकता जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) (b) के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारो के तहत बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अन्तर्गत संविधान की पालना करते हुए यह पहापडाव रखा वाजिब है। फिर भी अगर प्रशासन नहीं मानता है तो आगे की रणनीति के लिए किसान संघर्ष समिति के समर्थ में समस्त व्यापार मंडल खड़े हैं। इस मौके पर जितेंद्र चांदोरा, विनोद सोलंकी, मनोज नामा, दलपत सिंह, राम सिंह सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।