ब्यावर। जिला स्पेशल टीम व जवाजा पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दुराचार के मामले में तीन माह से फरार चल रहें सरपंच को दबिश देकर गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर नेे बताया कि जवाजा थाना पर तीन माह पूर्व परिवादिया ने उपस्थित होकर बाडिया बाहु ग्राम पंचायत सरपंच के विरूद्ध दुराचार की रिपोर्ट दी। इसके बाद दो अन्य परिवादिया नेे उक्त व्यक्ति के विरूद्ध दुराचार संबंधी रिपोर्ट पेश की। आरोपी सरपंच को इस बात की भनक लगने के बाद से ही वह घर से फरार हो गया। जिसे आज जिला स्पेशल टीम ने पकडने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जवाजा क्षेत्र क े ग्राम बाडिया बाहु के सरपंच राजेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाने में अलग अलग समय कुल तीन दुराचार के मामले दर्ज हुए।
जिसमें पहले में परिवादिया ने बताया कि एक दिन वह घर में अकेली थी, तब मौका पाकर सरपंच राजेन्द्र सिंह उसके घर में घुस आया व
उसके साथ दुराचार किया। आरोपी ने परिवादिया के फोटो व वीडियो बना लिये व घटना के बाद ब्लैक मेल कर देहशोषण किया तथा आरोपी ने इस बारे मे किसी को ना बताने के लिये धमकाया। परिवादिया ने लोकलाज व आरोपी सरपंच के प्रभाव तथा उसकी धमकियों के चलते किसी को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया। अंत में परिवादिया नेे हिम्मत जुटा कर पुलिस थाना जवाजा में अपनी आपबीती सुनाई व प्रकरण दर्ज करवाया। इस प्रकरण के दर्ज होने के बाद सरपंच द्वारा पीडित दो अन्य महिलाओ ने भी हिम्मत जुटा कर थाना जवाजा में दुराचार के प्रकरण दर्ज करवाये। जब आरोपी सरपंच को अपने विरूद्ध दर्ज हुए प्रकरणों की जानकारी हुई तो वह घर से फरार हो गया तथा लगातार अलग-अलग जगहों पर छुपता रहा। पुलिसलगातार आरोपी की तलाश में उसके घर, रिश्तेदारों व अन्य छिपने के स्थानों पर दबिश देती रही।
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना जवाजा की गठित टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबीरों से मिली जानकारी व अन्य जानकारी आधार पर संयुक्त टीम ने आरोपी सरपंच राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी नाहर नाडी, विहार रतनपुरा थाना जवाजा जिला ब्यावर को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। गठित पुलिस टीम में राजेन्द्र ताडा थानाधिकारी पुलिस थाना जवाजा, हैड.कानि. जितेन्द्र सिंह, संजय जाखड, कालूराम, कांस्टेबल प्रवीण चौधरी, अजय सिंह, अनिल कुमार, सुशील टोगस, सुरेन्द्र सिंह ने कार्यवाही को अंजाम देकर फरार आरोपी सरपंच को पकडने में कामयाबी हासिल की।