जैसलमेर News : धु…धु…कर 15 मिनट में अहंकार हुआ राख ,अधर्म पर धर्म की जीत का दिया सन्देश

Share:-

रावण,कुम्भकर्ण,मेघनाद के पुतलो को तिलांजलि दे
15 मिंट में धराशायी हुआ 40 फिट लम्बे रावण का अहंकार

असत्य पर सत्य,अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर सीमावर्ती जैसलमेर के पूनमसिंह स्टेडियम में इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम आतिशबाजी के साथ मनाया गया…..दशहरे के दिन रावण जलाने की परंपरा का निर्वाह करते हुए जैसलमेर नगरपरिषद लजपालसिंह सोढ़ा, मोहनगढ नायब तहसीलदार ललित चारण द्वारा रावण,मेघनाद,कुम्भकर्ण को पुतलों को तिलांजलि दी गई….इस दौरान जैसलमेर एएसपी राकेश राजोरा, सीओ प्रिंयका कुमावत, गिरधरसिंह चौहान सहित हजारों की संख्या में शहरवासी इस अवसर के साक्षी बने…..वही लोगो ने मन मे प्रण भी लिया कि वे भी अपने अंदर के अहंकार को त्याग धर्म के मार्ग की पालना करेगे……जिला स्तरीय इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी नगर परिषद के कंधों रही इस दौरान शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मेड़ता से आए 10 कारीगरो ने रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले तैयार किए…. करीब साढ़े 5 लाख रुपए की लागत से तीनों पुतलों का निर्माण करवाया गया…..दशहरे के दिन शानदार आतिशबाज़ी के साथ इन तीनों पुतलों का दहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *