गला रेत कर युवक की नृशंस हत्या , पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर शुरु की जांच

Share:-


केकड़ी, 24 अक्टूबर : केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना इलाके में युवक की नृसंष हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान टोडारायसिंह निवासी अंकुश धोबी (21) पुत्र नाथूलाल धोबी के रूप में हुई है। घटना का पता चलते ही टोडारायसिंह थानाधिकारी रोडूराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की।
अंकुश सोमवार शाम को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। परिजन को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को बीसलपुर मार्ग स्थित लाडपुरिया कॉलोनी के समीप जंगल स्थित सूखी नाडी में युवक का खून से लथपथ शव नजर आया। युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना मिलने पर केकड़ी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जघन्य हत्याकांड की सूचना पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य उठाए। इसी के साथ साइबर टीम ने भी डाटा एकत्रित किए। फोरेंसिक कार्रवाई के बाद शव को टोडारायसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। बताते है कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई है। साथ ही चाकू अथवा धारदार हथियार से भी घातक वार किए गए है। युवक टोंक में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहा था। युवक की हत्या का पता चलते ही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। युवक की हत्या का पता चलते ही लोगों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने टोडारायसिंह में मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश के प्रयास किए। लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार नहीं हुए। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत, टोडारायसिंह थानाधिकारी रोडूराम, मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मय पुलिस जाब्ता मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *