गंगापुर सिटी, मदन मोहन गर्ग । स्थानीय रिको औद्योगिक क्षेत्र स्थित अशोक ऑयल मिल परिसर में सरमथुरा परिवार द्वारा लगभग 2 वर्ष में नवनिर्मित मंदिर का निर्माण हुआ है। खेमराज गोयल सरमथुरा वालों ने बताया कि हमारी स्वर्गीय माताजी श्रीमती रेशम देवी एवं पिताजी स्वर्गीय श्री चिरंजीलाल गोयल की स्मृति में उनके परिवार द्वारा फैक्ट्री परिसर में आमजन के दर्शनार्थ हेतु मंदिर का निर्माण किया है जिसमें 22 अक्टूबर को कैला मैया हनुमान जी एवं शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आचार्य त्रिलोक शास्त्री द्वारा कराई गई है। वीरू गोयल ने बताया की नवनिर्मित मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लेकर धर्म लाभ उठाया।
2023-10-24