बीजेपी से टिकट जारी होने के बाद छबड़ा में भी विरोध के स्वर हुए तेज

Share:-

छबड़ा, 24 अक्टूबर : छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रताप सिंह सिंघवी को भाजपा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के ही अन्य टिकिट दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। सभी ने एकजुट होकर मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्रीय नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं बदलती है तो वह सभी मिलकर एक जने को चुनकर चुनावी मैदान अपना उम्मीदवार उतारेंगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एडवोकेट बृजभूषण शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में छबड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता नया विधायक चाहती है। भाजपा पिछली 8 बार से एक ही व्यक्ति को टिकट देकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में थर्मल पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला है। क्षेत्र के दस हजार युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। बेथली डेम को बने वर्षों हो गए हैं, लेकिन उसमें से नहरें अभी तक नहीं निकली है। इस मामले में स्थानीय विधायक सिंघवी ने कुछ नहीं किया है। यहां के स्थानीय नेताओं ने भाजपा को भाया पार्टी बना दिया है। वर्तमान विधायक सिंघवी को भाजपा ने 8 बार टिकट दिया है। हर बार पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता ठगा जाता है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है कि छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी अपना टिकट बदलने पर विचार करें नहीं तो टिकट के अन्य दावेदार मिलकर निर्दलीय के रूप में एक नया चेहरा चुनावी मैदान में उतारेंगे। इस मौके पर उपेंद्र शर्मा, पप्पू नागर, रूप सिंह लोधा, मोहन मीणा, जयनारायण नागर, हनुमान शर्मा, मुकेश नागर व नंदकिशोर नागर सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वही वीरभद्र सिंह व निरंजन शर्मा उर्फ भोला ने भी फोन पर अपनी सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *