‘भारत से सीखें’, इजरायल-हमास पर बरसे सऊदी प्रिंस तुर्की अल फैसल अल सऊद

Share:-

Israel Hamas War: गाजा में चल रहे युद्ध पर को लेकर सऊदी प्रिंस तुर्की अल फैसल अल सऊद ने हमास और इजरायल दोनों की आलोचना की है। अमरीकी विश्वविद्यालय में उन्‍होंने अपने भाषण में भारत का भी उल्लेख किया।

सऊदी अरब ने इजरायल-गाजा युद्ध पर अपना रुख साफ कर दिया है। गाजा के प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने इस मुद्दे पर हमास, इजरायल और पश्चिमी देश तीनों की आलोचना की है। विशेष रूप से, उन्होंने फिलिस्तीनियों को भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की तरह अहिंसक संग्राम के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। अमरीका की राइस यूनिवर्सिटी में बोलते हुए उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा, जन प्रतिरोध और नागरिक अवज्ञा के जरिए भारत ने मजबूत ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंका। इसी तरह पूर्वी यूरोप के लोगों ने भी सोवियत साम्राज्य से मुक्ति हासिल कर ली। पूर्व खुफिया प्रमुख और अमरीका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत प्रिंस तुर्की अल फैसल ने कहा कि इस संघर्ष में कोई नायक नहीं हैं, केवल पीड़ित हैं।

निर्दोषों को मारना गैर इस्लामिक
सऊदी प्रिंस ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि सैन्य कब्जे वाले सभी लोगों को सैन्य रूप से भी इसका प्रतिरोध करने का हक है। लेकिन, मैं फिलिस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करूंगा। यहां तो नागरिक अवज्ञा का विकल्प ही बेहतर है। साथ ही उन्होंने हमास द्वारा इजरायल में निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों पर हमले को भी गैर-इस्लामिक बताया। सऊदी प्रिंस ने कहा, इस तरह का कृत्य इस्लामिक पहचान से नहीं जोड़ा जा सकता।

हवाई हमले बढ़ाएंगे, जिससे जमीनी हमले के लिए तैयार हों बेहतर हालात
इजरायली सेना ने कहा है कि वह अपने हवाई हमले बढ़ाने जा रही है, जिससे आगामी दिनों में जमीनी हमले के लिए बेहतर हालात तैयार हो सकें। वहीं, शनिवार को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी तेल अवीव पहुंची हैं, जहां उन्होंने इजरायल की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि वे गाजा के घायल लोगों को देश में शरण देने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *