Rajasthan Election 2023: टोंक में क्या है भाजपा का प्लान, यहां जानें

Share:-

सचिन पायलट कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। टोंक सीट पर उनको फिर से मैदान में उतारे जाने के बाद भाजपा में कड़ी टक्कर देने की सुगबुगाहट चलने लगी है
पिछली बार 2018 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर पहले पूर्व विधायक अजीत मेहता को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन ऐनवक्त पर पायलट का नाम घोषित होने के बाद टिकट बदलकर पूर्व मंत्री युनुस खान को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पायलट ने युनुस खान को करीब 54 हजार मतों से हराया था।लेकिन पायलट का नाम सामने आने के बाद उनको टिकट मिलने की संभावनाएं बहुत कम नजर आ रही है। वैसे जातिगत आंकड़े देखें तो ये सीट मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है। इसके बाद गुर्जर, अनुसूचित जाति के वोटरों की भी अच्छी संख्या है। पिछली बार कांग्रेस की जीत में इनकी भागीदारी अहम थी। देखना ये होगा कि भाजपा इनको किस तरह साध पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *