हेल्थ मिनिस्टर बोले-बेईमानी कर बनाया था सरपंच : पुराना वीडियो वायरल

Share:-

चुनावी मौसम और पुराने वीडियो वायरल होने का दौर शुरू

-भाजपा नेता बोले-अब खुलने लगीं गड़बड़ी व अनियमिताओं की पोल

जयपुर, 21 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : चुनावी मौसम है, तो अब पुरानी सीडी, वीडियो वायरल होने का दौर शुरू हो चुका है। इस बार हेल्थ मिनिस्टर परसादीलाल मीणा का दो साल पुराना वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह साफ कहते नजर आ रहे हैं कि बेईमानी कर सरपंच बनाया था। इसके बाद बीजेपी ने मंत्री सहित कांग्रेस पर हमले तेज कर कहा है कि इनकी गड़बड़ी-अनियमिताओं की परतें खुलने लगी हैं और चुनाव में जनता इनको सत्ता से बाहर कर हिसाब बराबर करेगी। जो वीडियो जारी हुआ उसमें मंत्री व रामजीलाल खुलकर चुनाव की हार-जीत और पेटी चारी कर सरपंच बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।
मंत्री का वीडियो लालसोट की संस्कृत पाठशाला का बताया जा रहा है। वह यहां पर एक बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व सरपंच के पति रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य का टिकट मांगा था। इस पर मंत्री ने कहा था कि पहले भी तुम्हें पेटी (मतपेटी) में बेइमानी कर जिताया था। अब यह वीडियो दो साल बाद सामने आया है। जबकि एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी की जनसभा में परसादीलाल मीणा को जिताने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो करीब 2 मिनट 50 सैकेंड का है। इसमें मंत्री किशोरपुरा के पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल व अन्य लोग नजर आ रहे हैं। दरअसल, 2 साल पहले 2021 में पंचायत राज के चुनाव हुए थे। उस समय दौसा की लालसोट संस्कृत पाठशाला में कांग्रेस की छोटी मीटिंग हुई थी। मंत्री परसादी लाल इस मीटिंग में शामिल थे। इस दौरान किशोरपुरा निवासी रामजीलाल गांधी ने मंत्री से पंचायत समिति सदस्य के लिए टिकट की मांग की थी। किशोरपुरा में रामजीलाल गांधी की पत्नी सावित्री देवी पूर्व में सरपंच रही थीं। जो कि उस समय अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से सिर्फ तीन वोटों से जीतीं थीं। इस मामले में रामजीलाल का कहना है कि लालसोट की संस्कृत पाठशाला में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के टिकट के लिए मंत्री परसादी लाल मीणा के पास कई लोग गए थे। उसी समय उन्होंने यह बात कही थी, किसी ने वीडियो बनाया और अब वायरल कर दिया। जबकि चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई थी। इस पर बीजेपी लालसोट के रामबिलास मीणा ने हेल्थ मिनिस्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने अनर्थ किया, अत्याचार किए और अब उनकी करतूत सामने आ रही है। एक हारे हुए को चुनाव जिता दिया। अब उनकी विदाई तय है और जनता इस बार उनका हिसाब-किताब कर देगी। इस मामले में मंत्री मीणा से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *