थूकने को लेकर हुआ था विवाद, ऋषिकेश पुलिस की कार्रवाई
राजस्थान और यूपी के रहने वाले है चारों आरोपी
देहरादून, 21 अक्तूबर (स.ह.) : ऋषिकेश में बीच सडक पर गुंड़ई दिखाकर फायरिंग और जानलेवा हमला मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और हमले में इस्तेमाल दो हॉकी स्टिक बरामद की गई। चोरों आरोपी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र है। यूनिवर्सिटी से एमपीएड और बीएससी हॉस्टिकल्चर कर रहे है। घटना उस समय हुई जब आरोपी श्रीनगर कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में थूकने को लेकर विवाद हो गया था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती शुक्रवार को दीपक जायसवाल निवासी ऋषिकेश ने शिकायत दी थी। बताया था कि वह रात के समय मंडी से सब्जी खरीदकर अपने घर की ओर जा रहा था। चंद्रभागा पुल के पास खड़ी कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे ही थूक दिया। थूक उनके ऊपर गिरा। कार में बैठे युवकों ने गाली-गलौच की। अन्य साथियों के साथ मिल कर हॉकी, लोहे की रॉड से हमला किया और पिस्टल से फायर करते हुए मौके से भाग गए। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पूछताछ करने पर आरोपी समरजीत ने बताया कि उसके पास देसी पिस्टल और कारतूस थे। जिससे फायरिंग की गई थी। पिस्टल और कारतूस चंद्रभागा पुल से 200 मीटर आगे एक कूड़ेदान के पास फेंक दिए थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी -समरजीत तेवतिया निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश, हिमांशु निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश, दिलीप भुरान निवासी अलवर राजस्थान और रियांश ढाका निवासी बीकानेर राजस्थान की गिरफ्तारी की गई।