शाहपुरा : महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई ओपन सीनियर नेशनल की आइस स्टॉक स्पोर्टस में राजस्थान के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर 9 गोल्ड मेडल सहित कुल 30 मेडल जीते है। राजस्थान पुलिस में कार्यरत शाहपुरा तहसील के शेरपुरा ग्राम निवासी राजस्थान पुलिस में कार्यरत प्रहलाद गुर्जर ने प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि सीनियर नेशनल की आइस स्टॉक स्पोर्टस प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड, 8 सिल्वर एवं 13 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आइस स्टॉक खेल को ओलम्पिक में भी जगह मिलने की संभावना है। जिसको लेकर खिलाड़ी उत्साहित है। टीम का जयपुर रेलवे जंक्शन पहुंचने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच साक्षी शर्मा व सहायक कोच रवि मीणा, समीर, शक्ति सिंह को दिया गया।
2023-10-21