‘एक शाम माॅ कालका माता के नाम’’ देर रात तक चली भजन संध्या

Share:-


उदयपुर, 21 अक्टूबर(ब्यूरो): कालका माता मित्र मंडल की ओर से गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में शुक्रवार रात ग्यारहवीं विशाल भजन संध्या ‘‘एक शाम माॅ कालका माता के नाम’’ आयेाजित हुई। इसमें ख्यातनाम भजन गायक भगवत सुथार एण्ड पार्टी की भजनों की प्रस्तुति देर रात तक चली। भजन संध्या में माताजी, गणेश, हनुमान, शिव महिमा के झांकियो के साथ भजन गाये और उपस्थित भक्तगण झूम उठे। प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़, सीएमएचओ एसएल बामनिया, रायॅल इंस्टीट्यूट के गिरधारी लाल कुमावत, सक्सेस पाईंट के दिलिप यादव, कल्याण सिंह राव, भरत आमेटा, मनोहर चांगवाल, पार्षद मनोहर चैधरी, भंवर सिंह राव ने माॅ कालिका के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व आरती कर भजन संध्याॅ का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *